15-10-2025 07:08:15 IND vs AUS: रोहित-विराट के साथ उड़ान नहीं भरेंगे कप्तान शुभमन गिल! सामने आया बड़ा अपडेट

India vs Australia ODI: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 15 अक्टूबर को रवाना होगी. इस दौरे पर शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ नहीं जाएंगे. दरअसल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 बैच में रवाना होगी. रोहित-विराट पहले बैच में उड़ान भरेंगे.
India vs Australia ODI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है. इस सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का 2-0 से सूपड़ा साफ किया. अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है, जहां टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होने वाली है, हालांकि इस बार शुभमन गिल वनडे टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि कप्तान शुभमन गिल रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना नहीं होंगे.
क्यों रोहित-कोहली के साथ रवाना नहीं होंगे गिल?
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए 15 अक्टूबर को उड़ान भरेगी, रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया 2 बैच में ऑस्ट्रेलिया जाएगी. पहला बैच सुबह 9 और दूसरा बैच रात 9 बजे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगा. रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले बैच में ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, जिसमें उनके साथ उपकप्तान श्रेयस अय्यर और कुछ खिलाड़ियों समेत सिक्योरिटी भी शामिल रहेगी.
इसके अलावा दूसरा बैच जो रात 9 बजे रवाना होगा उसमें कोच गौतम गंभीर के साथ कप्तान शुभमन गिल और सपोर्ट स्टाफ शामिल हैं. अक्सर देखा गया है कि कप्तान खिलाड़ियों के साथ ही उड़ान भरता है, लेकिन अब गौतम और गिल की जोड़ी एक-साथ ऑस्ट्रेलिया जाएगी.
पहली बार गिल की कप्तानी में खेलेंगे रोहित-विराट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होगा, 19 अक्टूबर को पहला वनडे मैच पर्थ में खेला जाएगा. इस मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार हो रहा है, क्योंकि पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय के बाद टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. शुभमन गिल को पहली बार वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है, ऐसे में रोहित-विराट की जोड़ी पहली बार ही गिल की कप्तानी में खेलती हुई दिखाई देगी. टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से रोहित-विराट रिटायरमेंट ले चुके हैं, ये दोनों सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेल रहे हैं.
|
|