14-10-2025 07:44:28 Virat Kohli के लिए ऐतिहासिक होगी IND vs AUS सीरीज, रिकॉर्ड्स की होगी बौछार! पीछे छूटेंगे कई दिग्गज

Virat Kohli: विराट कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में कमाल का रहा है. किंग कोहली को कंगारू सरजमीं खूब रास आती है. विराट तीन मैचों की वनडे सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं. कोहली लगभग 7 महीने बाद भारतीय टीम की जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे.
Virat Kohli IND vs AUS: अगर आप भी विराट कोहली के बड़े वाले फैन हैं, तो जल्द ही अपने स्टार बल्लेबाज को टीम इंडिया की जर्सी में फिर से देखने के लिए तैयार हो जाइए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होना है, जहां किंग कोहली बल्ले से गदर मचाते हुए दिखाई देंगे.
विराट के लिए यह तीन मैच ऐतिहासिक साबित हो सकते हैं. कोहली के पास सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड्स चकनाचूर करने का सुनहरा मौका होगा. विराट सिर्फ 2 रन बनाते ही बतौर चेज मास्टर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे. कोहली हर मैच के साथ कई दिग्गज को पीछे छोड़ सकते हैं
54 रन बनाते ही संगाकारा छूटेंगे पीछे
तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली 54 रन बनाते ही इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे. वह श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ेंगे. संगाकारा के नाम 14,234 रन दर्ज हैं, जबकि किंग कोहली के बल्ले से अब तक 14,181 रन निकले हैं.
एक शतक से मिलेगा नया मुकाम
विराट कोहली अगर तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक शतक लगाने में सफल रहते हैं, तो वह किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी ठोकने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली 50 ओवर के फॉर्मेट में अब तक 51 सेंचुरी लगा चुके हैं. विराट 401 रन बनाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28 हजार रन बनाने वाले बैटर बन जाएंगे.
विदेशी सरजमीं पर सर्वाधिक सेंचुरी
किंग कोहली अगर इस वनडे सीरीज में एक सेंचुरी लगा देते हैं, तो वह विदेशी सरजमीं पर 30 सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले बैटर बन जाएंगे. कोहली को घर से बाहर खेलना काफी रास आता है. खासतौर पर विराट का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कमाल का रहा है.
ऑस्ट्रेलिया में कमाल का है रिकॉर्ड
विराट कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में जबरदस्त रहा है. कोहली ने कंगारुओं के खिलाफ 50 मैचों में 54 की औसत से 2,451 रन ठोके हैं. इस दौरान विराट के बल्ले से 8 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में किंग कोहली ने खेले 29 मैचों में 51 की एवरेज से खेलते हुए 1327 रन जड़े हैं.
|
|